Wednesday, October 31, 2012

''...दूरी का मीठा अहसास...''



आँखों से जो दूर होते हैं,
शायद दिल के वो करीब होते हैं !
इसलिए नही रोती आँखें ,
उनकी याद में दिल ही रोते हैं !
दूरी के मीठे अहसास को,
कुछ इस तरह हम जीते हैं !
दिल के जो करीब होते हैं,
उन्हें पाकर ही हम खुश होते हैं !

पाकर कुछ अनकही यादें ,
ना जाने हम क्या क्या खोते हैं !
उनसे अगर मिल पाएँ कभी,
तो बहुत अच्छे नसीब होते हैं !!

Post A Comment Using..

3 comments :

  1. bahut hi accha ahsaas hai...mitha mitha..

    ReplyDelete
  2. सार्थक अभियक्ति गहन भाव सुन्दर प्रस्तुति
    अरुन शर्मा

    ReplyDelete
  3. बहुत सशक्त अभिव्यक्ति..... आपका जबाब नही ...

    ReplyDelete