Friday, May 31, 2013

ब्लॉग महिमा

'ब्लॉग प्रसारण' की ऐसी हुई शुभ शुरुआत  
नए नए ब्लॉग नित 'ब्लोगिंग दुनिया' में आत| 

नया है सबका रूप जो सबके मन को मोहे 
कोई सीख रहा गजल 'र कोई सीख रहा दोहे |

'अरुण शर्मा अनन्त' ने सबसे मित्रता निभाई 
सबको ही कम समय में बहुत चीजें हैं सिखाई |

नए नए नित दोस्त बनें अब नहीं रहा कोई गैर 
सबसे ही करलो दोस्ती ना करो किसी से वैर |

'गुज़ारिश' सुनी सबकी ब्लॉग प्रसारण बनाकर 
आप भी जुड़ें इससे 'दास्ताने दिल' बताकर |

सबके ही आशीर्वाद से आप नए मुकाम पाएँ 
ब्लॉग प्रसारण की अरुण ढेरों शुभकामनाएँ || 

Post A Comment Using..

No comments :