Monday, July 8, 2013

मेरी 100वीं गुज़ारिश

आज गुज़ारिश पर 100 वीं पोस्ट के साथ 
आप सबका आशीर्वाद चाहती हूँ 
जो मुझे निरंतर आगे बढ़ने में सक्षम करेगा |
कुछ पंक्तियाँ आप सबकी नजर 
..........................................
फरवरी 2012 में मैंने ब्लॉग बनाया जो अपना है, 
लिखते हुए 'गुजारिश' पर सच किया एक सपना है| 

'मेरी सच्ची बात' बता कर आपके संग बतियाती हूँ, 
'ॐ प्रीतम साक्षत्कार ॐ' पर प्रभु से रूबरू कराती हूँ|

सबके आशीर्वाद संग जो उड़ान भरनी है अभी बाकी है,    
अभी तो नापे हैं मुठ्ठी भर सपने सारा जहां अभी बाकी है| 
................................
Post A Comment Using..

No comments :