Tuesday, July 2, 2013

दोहे [बरखा]



जल बिन सब बेजान हैं ,धरती कहे पुकार
बरखा देखो आ गई ,लेकर सुखद फुहार

घाव धरा के भर गए , ग्रीष्म हो गया लुप्त
जल फैला चहुँ ओर है ,धरा हो गई तृप्त

बरखा ले कर आ गई , राहत और सुकून

दिल्ली भी अब बन गई ,देख देहरादून
Post A Comment Using..

No comments :