Sunday, October 27, 2013

रावण [ कुण्डलिया ]

रावण अंतस में जगा ,करता ताण्डव नृत्य 
दमन करें इसका अगर फैले नहीं कुकृत्य/

फैले नहीं कुकृत्य ,सख्त कानून बनायें
पूजनीय हो नार,इसे सम्मान दिलायें 
करना ऐसे काम ,धरा हो जाए पावन 
अंतरमन हो शुद्ध, नहीं हो पैदा रावण //

.......................
Post A Comment Using..

No comments :