Friday, January 31, 2014

मुक्तक [बेटी]

[1]
हर कोई चाहता ऐसा बेटा जिस पर उसको मान हो 
बेटी चाहिए लक्ष्मी जैसी जिससे घर का सम्मान हो
खुद नहीं बनना चाहता कोई भक्त सिंह,झाँसी की रानी 
हर कोई चाहता एक भक्त सिंह जो देश लिए कुर्बान हो /

[2]
झाँसी,लक्ष्मी,दुर्गा बनो पर नहीं तुम दामिनी बनना  
मत ढूंढो तुम भक्त सिंह खुद भक्त सिंह बनना
आशा कैसी दूसरों से खुद ही अगर तुम जागो 
खुद को समझो आम क्यों आप को ख़ास है बनना /

*****
Post A Comment Using..

No comments :