Wednesday, May 14, 2014

मौसम

आज फिर दिल्ली ने 
काश्‍मीर संग अपना 
वादा निभाया है/

मीठी मीठी बारिश 
के संग धूल भरा 
तूफान भी आया है/

हुआ है दिल्ली का 
मौसम भी कुछ इस कदर 
काश्मीर सा सुहाना/

गलियों में कीचड़ को 
छोड़ो यारो 
बस ठंडी हवाओं का आनंद उठाना
....................................सरिता...............................................
Post A Comment Using..

No comments :