Friday, December 25, 2015

अजन्मा अहसास

ख़ुश होती हूँ
हाँ बहुत खुश
पाकर तुम्हे इतना करीब
महसूसती हूँ
तुम्हारा अहसास
तुम्हारा स्पर्श
तुम्हारी साँसे
तुम्हारी धड़कन
पा लेती हूँ
सारी कायनात
अब है कोई
मेरा अपना
हमेशा मेरे साथ
जिस पर न्यौछावर
सृष्टिभर का प्यार
मैं
सुनने को बेताब
तुमसे एक अनमोल शब्द
"माँ "
...............
 माँ बनने का अहसास सचमुच अतुलनीय है...
..............

Post A Comment Using..

No comments :