Thursday, March 31, 2016

भारत माता की जय बोलो

अपने मन की गिरहें खोलो

भारत माता की जय बोलो


मातृभूमि की शान बनो तुम

देखो ना हैवान बनो तुम 
बंद पड़े जो ताले खोलो
भारत माता ...


वीर शिवा सुभाष की धरती

भगत औ' अशफाक की धरती
जब भी बोलो पहले तोलो
भारत माता ...


एक धरा के हम रखवाले

संग रहो सारे घरवाले
इधर उधर मत तुम अब डोलो 
भारत माता ...


सुन ओबैसी सुन कन्हैया

भारत माँ तेरी भी मैया 
जहर फिज़ा में अब मत घोलो
भारत माता ...
Post A Comment Using..

No comments :