Monday, September 25, 2017

चंद्रघंटा माँ ( कुंडलिया )


मैया तेरा तीसरा ,उज्ज्वल है अवतार।
अर्ध चंद्र माथे सजा, घंटे का आकार।
घंटे का आकार,  चंद्रघंटा कहलाये
अस्त्र शस्त्र दस हाथ,पुष्प उज्ज्वल अति भाये
माँ से पा लो शांति,करो मत तेरा मेरा 
सरिता करे अर्पण,  दिया जो मैया तेरा।।
Post A Comment Using..

No comments :