Tuesday, September 17, 2013

कुण्डलिया [हिंदी दिवस]

शान है मातृभूमि की ,देश का स्वाभिमान , 
हिंदी बिंदी मात की ,यह मेरा अभिमान |
यह मेरा अभिमान , अधिकार है यह सबका ; 
दो इसको विस्तार ,है कर्तव्य जन जन का ;  
हिंदी दिन को आज, मिले तभी सम्मान है 
अपनाओ सब मीत ,इसमें इसकी शान है ||

हिंदी पखवाड़े की सभी को शुभकामनाएं !
***********
Post A Comment Using..

No comments :