Tuesday, September 17, 2013

कुण्डलियाँ [ मोदी महिमा ]

1.
नमो के जन्मदिवस की ,मची हुई है धूम 
उसको आशीर्वाद दे , मस्तक उसका चूम 
मस्तक उसका चूम ,मात वारी है जाती 
दुनिया की बला सब , पुत्र की दूर भगाती 
भारत के निर्माण में बेटा ऐसे रमो
देती आशीर्वाद माँ जन्मदिवस पर,नमो   
....................
2.
मोदी अपने हिन्द के, भावी हैं सरदार
नव भारत की कल्पना करलो अब साकार 
करलो अब साकार, उन्नत देश का सपना 
उज्जवल हो भविष्य, कोई न सानी अपना
आपका है जन्मदिन देख रहे सभी सपने 
डरने की ना बात ,आ गए मोदी अपने 
*************
Post A Comment Using..

No comments :