Thursday, February 27, 2014

शिवरात्रि दोहावली


फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी, महाशिवरात्रि पर्व 
उत्सव भारत देश का, हम सब करते गर्व 

फाल्गुन में शिवरात का, होता पर्व विशेष 
फुहार से रंगों भरी, मिटाओ गिले द्वेष 

मध्यरात अवतरित हो, धरा रूप सारंग 
सर्प हार डाले गले, रमे भस्म से अंग

रूद्र रूप को देख के, भर लो ह्रदय उमंग
मिलन दिवस शिव शक्ति का, लो मना प्रेम संग 

मिले सदा ही आपको, शिव का आशीर्वाद 
शिव के नित उपवास से, मिले दुआ प्रसाद 

 बेलपत्र धतूर से, करना कर्म विशेष 
महाशिवरात्रि पर्व की, शुभकामना अशेष 
...................................
Post A Comment Using..

No comments :