Sunday, March 2, 2014

करते खुद से प्यार [कुण्डलिया]

करते खुद से प्यार तो जीना हो आसान 
काहे उलझो मोह में खुद को लो पहचान /
खुद को लो पहचान आशा स्वयं से करना 
बाधा रहें हजार उनसे नहीं तुम डरना  
सरिता कहती मान ईश हैं संकट हरते 
जाना जिनको पार वो भजन प्रभु का करते 
....................................

Post A Comment Using..

No comments :