Monday, August 25, 2014

सीख दोहावली

द्वेष,बुराई,दुष्टता ,न ही हो अनाचार
भेदभाव नफरत मिटे ,करो सभी से प्यार ||  

आजादी के बाद भी, ख़त्म हुई ना जंग 
गुंडागर्दी है बढ़ी ,दानव फिरें दबंग ||

काम,मोह,मद,लालसा,फैला भ्रष्टाचार 
मानव दानव है बना ,करता अत्याचार ||

देश प्रेम की भावना, होगी तब साकार 
दूर हटे जब दीनता ,सपने लें आकार ||

बिजली पानी झोंपड़ी ,इसकी है दरकार
पेट भरे हर एक का, तभी सफल सरकार ||
*****
Post A Comment Using..

No comments :