Sunday, May 24, 2015

मांवां ठंडियाँ छांवां

सुनो
क्या तुम जानते हो ??
वातानुकूलित कमरों से सजे
तुम्हारे घर में
सबसे अधिक पसंद है मुझे
उसकी बालकोनी
जिसमें से झांकता खुला आसमां
उसमें स्वछन्द विचरते खग
अहसास दिलाते हैं मुझे
खुले आसमां के नीचे
माँ का एक कमरे का घर
माँ की मीठी झिड़कियों से महकता
वो खुला आँगन
...................................................
       मावां ठंडियाँ छांवां

Post A Comment Using..

No comments :