Thursday, May 21, 2015

मन की व्यथा

एक काली रात में 
खुद से ही बुदबुदाया 
गरीब लाचार बाप...
सो जाता हूँ 
फुटपाथ पर 
शायद 
आ जाये कोई सलमान 
दे जाये एक घर 
मेरे बच्चों को 
लेकर मेरी दौ कोड़ी की 'जान'
जिससे जुटा नहीं पाऊंगा कभी 
छत्त इन अभागों के लिए 



Post A Comment Using..

No comments :