हमराही

सुस्वागतम ! अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपनी राय अवश्य रखें पक्ष में या विपक्ष में ,धन्यवाद !!!!

Thursday, June 27, 2013

चुनावी साल में नेता जी

आज हर ओर खुदी है सड़क
खड्डों मिट्टी की है भरमार

क्योंकि चुनाव को रह गया है एक साल



इसलिए हरेक नेता जी को 

सड़क अब टूटी नज़र आने लगी है

अपनी बेरूख़ी जनता अब भाने लगी है

अब सफाई वाला ,कूड़ा उठाने वाला हाज़िरी लगाने लगे हैं
जो कभी दीवाली,लोहड़ी,होली पर बस बक्शिश लेने आते थे

सारा दिन पार्क के पास बैठे सुस्ताते थे

वहीं होती हाज़िरी,चाय और पानी

बिना कामके ही बेबाक जिंदगानी
अब प्यारी जनता का दर्द भी सुना जाएगा
क्योंकि चुनाव में नेता जी को इनके द्वारा ही चुना जाएगा

सब वादे आख़िरी छ: महीनों में पूरे किए जाएँगे

नेता जी अब मासूम जनता के लिए धक्के खाएँगे

रेडियो पर रोज सरकार की उपलब्धियां सुनाई जाती हैं
हर रोज नई नई योजनाएं बनाई जाती हैं 

जो होंगी अभी के अभी क्रियान्वित सारी 

क्योंकि अब है जनता से वोट लेने की बारी



भोली जनता फिर से सब मंहगाई भूल जाएगी 

क्योंकि उनकी हर कोशिश अब टीवी पर सराही जाएगी 

है चेतावनी मत भूलना ,किस तरह गुजरे हैं पांच साल 

नहीं तो फिरसे हो जाओगे पांच साल के लिए बेहाल
मंहगाई घोटाले आसानी से भूल मत जाना 
यही समय है अगर है इनको सबक सिखाना 
वोट देना सोच समझ कर ए प्यारो 
अपने वोट को यूँ व्यर्थ न गंवाना यारो
Post A Comment Using..

No comments :