हमराही

सुस्वागतम ! अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपनी राय अवश्य रखें पक्ष में या विपक्ष में ,धन्यवाद !!!!

Wednesday, October 31, 2012

''...दूरी का मीठा अहसास...''



आँखों से जो दूर होते हैं,
शायद दिल के वो करीब होते हैं !
इसलिए नही रोती आँखें ,
उनकी याद में दिल ही रोते हैं !
दूरी के मीठे अहसास को,
कुछ इस तरह हम जीते हैं !
दिल के जो करीब होते हैं,
उन्हें पाकर ही हम खुश होते हैं !

पाकर कुछ अनकही यादें ,
ना जाने हम क्या क्या खोते हैं !
उनसे अगर मिल पाएँ कभी,
तो बहुत अच्छे नसीब होते हैं !!

Sunday, October 28, 2012

'' यह दिल इतना बेकरार क्यों है ? ''

यह दिल इतना बेकरार क्यों है ?
पाया था सब,पाया है सब,
फिर भी ना जाने क्या चाहे यह दिल
हंसते हंसते रोए,रोते रोते हंसदे
ना जाने क्या खोए,क्या जाए इसे मिल
लाख सुलझायो ना सुलझे यह उलझन
क्यों इतना बेचैन रहता है यह दिल

Saturday, October 27, 2012

'' अच्छा लगता है......ना चाहे कोई ''

रोकर हँसना अच्छा लगता है,
हंस कर रोना ना चाहे कोई !

बिछूड़ कर मिलना अच्छा लगता है,
मिलकर बिछूड़ना ना चाहे कोई !

गुस्से के बाद प्यार अच्छा लगता है,
प्यार के बाद गुस्सा ना चाहे कोई !

हार कर जीतना अच्छा लगता है,
जीत कर हारना ना चाहे कोई !

हानि के बाद लाभ अच्छा लगता है,
लाभ के बाद हानि ना चाहे कोई

पतझड़ के बाद बसंत अच्छा लगता है,
बसंत के बाद पतझड़ ना चाहे कोई !

जी जी कर जीना अच्छा लगता है,
मर मर कर जीना ना चाहे कोई !

खोकर पाना अच्छा लगता है,
पाकर खोना ना चाहे कोई !!
 

Sunday, October 21, 2012

!!! अब रावण ना जलायो यारो !!!

अब रावण ना जलायो यारो !
रावण फूँका,पैसा फूँका,
अब तो इसको बचायो यारो !

रावण की तरह महँगाई बढ़ गई
अब तो सरकार हटाओ यारो !

रावण फूँका प्रदूषण फैला
अब तो होश में आयो यारो !

अंदर है  जो कुंभकर्ण सोया
अब तो उसको जगायो यारो !

भ्रष्टाचार,कालाबाज़ारी
और धोखाधड़ी हटाओ यारो !

बलात्कार,भ्रूणहत्या आम हो गई
माँओं बहनों को बचायो यारो !

अब रावण ना जलायो यारो !!

पर स्त्री पर नज़र क्या डाली?
उसको अच्छा सबक सिखाया !

उसकी एक बुराई लेकर ,
अब तक उसको खूब जलाया !

विद्द्वान पंडित की दुर्दशा कर,
बच्चों को ना कुछ भी सिखाया !

राम ने लक्ष्मण को भेजक़र
रावण से शिक्षा दिलाई यारो !

पहले जिसने पाप ना किया हो,
वोही पुतला जलायो यारो !

अपनेआप को जीत लो पहले
फिर किसी को हराओ यारो !

दस बुराइयाँ मार कर अपनी
दशावतार जगायो यारो !

असत्य पर सत्य की जीत को
मिलकर सब मनाओ यारो !

ऐसे विजयदशमी मनाओ यारो !

अब रावण ना जलायो यारो !!
अब रावण ना जलायो यारो !!!