हमराही

सुस्वागतम ! अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपनी राय अवश्य रखें पक्ष में या विपक्ष में ,धन्यवाद !!!!

Wednesday, April 15, 2020

राष्ट्रनायक लॉकडाउन संदेश

राष्ट्रनायक का यही संदेशा, जन जन से कहना है
घर में रहना ,घर में रहना, घर में ही रहना है

रक्षक डॉक्टर, नर्स ,सिपाही
मानवता की बने गवाही
धन्यवाद के पात्र यही हैं, हाथ जोड़ कहना है
घर में रहना ,घर में रहना, घर में ही रहना है

लॉक डाउन का समय है आया
अपनों का सँग हमने पाया
दादा, दादी, मात, पिता ,सुत,सुता, भ्रात, बहना है
घर में रहना ,घर में रहना, घर में ही रहना है

योग करो सुन्दर तन पाओ
प्राणायाम से रोग भगाओ
जिम ,कसरत सब करते रहना, सेहत ही गहना है
घर में रहना ,घर में रहना, घर में ही रहना है

हाथ किसी से नहीं मिलाओ
सिर्फ नमस्ते करते जाओ
अभिवादन का नया सलीका,दूरी को सहना है
घर में रहना ,घर में रहना, घर में ही रहना है

चलते रहना डगर जिंदगी
कठिन बहुत है अभी बंदगी
यहां रुके हो ,रुको साथियों,यही तुम्हे कहना है
घर में रहना ,घर में रहना, घर में ही रहना है

कोरोना का तमस मिटाओ
आओ सब मिल दिया जलाओ
नमन करो उन्हे, देवदूत का, चोला जिन पहना है
घर में रहना ,घर में रहना, घर में ही रहना है

कठिन घड़ी है इसे संभालो
अपना संयम आज दिखालो
हुनर निखारो , पढ़ो ,लिखो सब ,यही आज कहना है।
घर में रहना ,घर में रहना ,घर में ही रहना है।

नाक, नयन ,मुख 'गर हो छूना
बार बार हाथों को धोना,
जीवन नैया फिर चल देगी इसको तो बहना है
घर में रहना, घर में रहना ,घर में ही रहना
...सरिता यश भाटिया....

Post A Comment Using..

No comments :