मेट्रो दुनिया है अजब
रंग ढंग इसके गजब
रेड ब्लू यलो ग्रीन वायलेट
पाँच लाइन हैं दौड़े
दिल्ली का कोना कोना
अब है इससे जोड़े
मेट्रो में सब व्यस्त हैं
क्या बूढ़ा क्या जवान
कानों में टूटी लिए
सुन रहे हैं गान
कोई पढता किताब से
कोई टैब है खोले
उलझे हैं सब उलझन में
चेहरा भेद है खोले
ऐसे हि बदनाम किया
नारी चुप न होती
महिलाओं के डिब्बे में
मजे से हैं सब सोती
भागदौड़ के जीवन में
कौन किसे पहचाने
लेकिन अपनी प्यारी मेट्रो
सबको अपना जाने
बैठ जमीं पर सफ़र करें
अगर सीट न पायें
खड़े खड़े क्यों थकना है
बैठ थकान मिटायें
कोई जा रहा ड्यूटी पर
कोई रहा है आ
अपना अपना राग ही
हर कोई रहा है गा
पहला डिब्बा महिलाओं का
इसमें नर हैं वर्जित
गलती से कोई चढ़ जाए
तो फाइन हो जाए अर्जित
मेट्रो के हैं क्या कहने
भाईचारा रही बढ़ा
नियमों से जो हैं अपरचित
उन्हें नियम रही सिखा
मेरी दिल्ली महान है
इसमें मेरी जान
रिकॉर्ड स्पीड के तोडती
मेट्रो इसकी शान
****