हमराही

सुस्वागतम ! अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपनी राय अवश्य रखें पक्ष में या विपक्ष में ,धन्यवाद !!!!

Wednesday, October 1, 2014

रामलीला

बचपन की रामलीला में
वो दूर पैदल चल कर जाना
वो गुलाबी ठंड का शुरू हो जाना
हल्की शाल,हल्की स्वेटर पहन जाना
वो बैठने का पटरा,वो पानी की बोतल 
वो बैठने का टाट घर से ले जाना
हर दृश्य से पहले किसी का नाच दिखाना
कभी चुटकले सुनाना,कभी कविता सुनाना
कलाकार का एक एक रुपये का इनाम पाना

आज की रामलीला का हाइटेक हो जाना
हवा में हनुमान का उड़कर जाना
हर दृश्य के बाद यूँ दृश्य दिखाना
स्लाइड शो जैसे रामलीला चलाना
बैठने के सोफे,स्टॉल्स का लग जाना
अब रामलीला देखने गाड़ी से जाना
वो मेले वो झूलों का यूँ सज जाना
कुर्सी पर बैठना,वो सब ख़रीदकर खाना
रामलीला पर लाखों लगाना
याद करा गया आज मंहगाई का बढ़ जाना 
Post A Comment Using..

No comments :