आओ मिलकर दीप जलायें
अंधकार को दूर भगायें
जगमग जगमग हर घर करना
अन्धकार है सबका हरना
अम्बर से धरती पर तारे
साथ चाँद को नीचे लायें |
अंतर्मन का तमस हरेंगे
कलुषित मन में प्रेम भरेंगे
द्वेष,बुराई और वासना
मिलकर सारे दूर हटायें |
उत्सव है यह दीवाली का
सुख समृद्धि और खुशहाली का
भेदभाव आपस के भूलें
मन में शांति दीप जलायें |
दीपों की पंक्तियाँ जगाई
धरती अपनी है चमकाई
सद्ज्ञान के दीप जलाकर
अंतर्मन का तिमिर मिटायें |
आपस में सब भाई भाई
खुशियाँ बाँटें और मिठाई
दीवाली के उजियारे से
हर कोना रोशन कर आयें |
लाया समय ख़ुशी की घड़ियाँ
मन में फूटी हैं फुलझड़ियाँ
दीन दुखी को गले लगाकर
उनसे पा लो खूब दुआयें ||