हमराही

सुस्वागतम ! अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपनी राय अवश्य रखें पक्ष में या विपक्ष में ,धन्यवाद !!!!

Saturday, September 14, 2013

हिंदी दिवस [दोहावली]

हिंदी मेरे हिन्द की ,संस्कृति की पहचान|
मिसरी घोले कान में ,इसमें बसती जान ||

अलग अलग भाषा सभी,अलग अलग पहचान |
गौरव है हिंदी दिवस,हिंदी मेरी शान ||

मातृभूमि की शान है ,देश का स्वाभिमान | 
हिंदी बिंदी मात की ,यह मेरा अभिमान ||

पर्व एक हिंदी दिवस, मनाओ संग प्यार 
वारें इस पर जान हम ,दें सम्मान अपार ||

हिंदी भाषा देश को, करती है धनवान |
अंग्रेजी को छोड़ कर ,इसको देना मान ||

हिंदी दिन है आ गया ,ख़ुशी मनाओ यार |
देवों की भाषा यही , महकाओ घर-बार ||

हिंदी भारत स्नेह है ,भारत की है आस|
हिंदी भाषा है मधुर, सबका यह विश्वास || 

संस्कृत की दिव्या सुता ,जन जन का आचार |
लाकर अब व्यवहार में , दो इसको विस्तार ||

हिंदी दिन की आपको ,बधाइयाँ हैं ढेर |
हिंदी अपनाएं सभी , अब काहे की देर ||
..........................................
Post A Comment Using..

No comments :