हमराही

सुस्वागतम ! अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपनी राय अवश्य रखें पक्ष में या विपक्ष में ,धन्यवाद !!!!

Thursday, July 31, 2014

ट्रैफिक नियम [दोहावली]

दायें बायें देख के, खुद को कर तैयार 
राह सुरक्षित हो तभी, करना उसको पार ||

सड़क सुरक्षा के लिए, नियमों का कर ध्यान 
राह बनेगी तब सरल और मिलेगा मान ||

ट्रैफिक सिग्नल के नियम, रखते हैं जो ध्यान 
मंजिल मिलती है उन्हें, पथ होता आसान ||

तीन रंग का खेल है ,समझ न इसको खेल 
पीला नीचे लाल के, संग हरे का मेल ||

दिखे लाल बत्ती अगर, झट से रुकना यार 
खतरे का हो सामना, किया अगर जो पार ||

पीली बत्ती देख के, हो जाना तैयार
फूंक फूंक के पग धरो ,जीवन के दिन चार ||

दिखे हरी बत्ती अगर, पार करो तब राह 
जल्दी से देरी भली ,मेरी यही सलाह ||

जल्दी जल्दी क्यों करो, पथ जो करना पार 
यह जीवन अनमोल है, यह जीवन उपहार ||

करके मदिरापान जो, अगर चलाई कार 
कटता है चालान फिर अपमानित बेकार ||

ट्रैफिक नियमों को अगर, किया नहीं स्वीकार 
जुर्माना हो साथ में, जेल मिले तैयार ||

Post A Comment Using..

No comments :