गुरु का आओ सम्मान करें, उनकी आज्ञा पालें ,
छात्र जीवन है कच्चा घड़ा, खुद को उन सम ढालें |
गुरु का आओ सम्मान करें, ज्ञान का वरदान लें , 
सही गलत की पहचान करें, कर्तव्य का दान लें |  
गुरु का आओ सम्मान करें ,कहना उसका मानें ,
श्रम और लगन सच्चा गहना,इसको अब हम जानें |
गुरु का आओ सम्मान करें ,सिद्ध शिष्य कहलायें 
आदर्शों को धारण कर लें , नैया पार लगायें |
गुरु का आओ सम्मान करें ,शिक्षक दिवस मनायें 
सर्वपल्ली राधाकृष्ण का ,जन्मदिन अब मनायें ||
.....................