हमराही

सुस्वागतम ! अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपनी राय अवश्य रखें पक्ष में या विपक्ष में ,धन्यवाद !!!!

Saturday, November 23, 2013

वोट , वोटर [दोहावली]


दरवाजे पर रोज ही , आ रहे रामराज 
अब वोटर के रूप में ,तुम भी करलो काज /

प्रत्याशी हैं घूमते ,वादे लिए हजार 
दिन आए मधुमास के, हो जाओ तैयार /

घोषणापत्र हैं प्रकट ,करना सभी रिएक्ट 
भरोसा रामराज पर या राइट टु रिजेक्ट /

'पंजा' लेकर आ गये, घर घर बाँटें नोट  
अब विकास के नाम से ,माँग रहे हैं वोट/

'कमल' लिए है भाजपा ,करे सुशासन वार 
भ्रष्टाचार मिटा रहे , देखो तारनहार /

राजनीतिक दलदल में ,फँसे केजरीवाल 
'हाथ' में ले लिया 'कमल','झाड़ू' करे कमाल /

मायावती मूर्त मगर, 'हाथी' चलता चाल
मूर्त चले चालें अगर ,सबको करे बेहाल /

ले 'साईकल' घूमते , बाँटते लैपटॉप 
अंगरेजी न बोलते ,बोलें हिंदी आप /

न ईमानदारी बची , 'आप' हैं सवासेर 
अरमानों पे आपके ,'झाड़ू' दी है फेर /

बिजली युग को दे रहे ,अभी भी 'लालटेन' 
अपना करें विकास वो ,लालू हो या सेन /

रामराज इक माह का, पांच साल खामोश 
कर देंगें बेहाल तो, होना मत बेहोश / 

व्यस्त हुआ वोटर बहुत, थके उम्मीदवार
वोटर जिस पर हों फ़िदा ,वोही दे सरकार /
++++
  

Post A Comment Using..

No comments :