मुझे अब माफ़ कर देना खुदा अंजाम से पहले
लिया है नाम उसका जो तुम्हारे नाम से पहले //
बनो सीता अगर तो साथ तुम देना हमेशा ही
न लक्ष्मण रेखा यूँहीं लांघना तुम राम से पहले //
तुम्हें राधा सा बनना श्याम की इस सूने जीवन में
तुम्हारा नाम भी आएगा मेरे नाम से पहले //
अगर दुख सुख में यूँहीं साथ तुम मेरा निभाओगी
करूँगा पूरा हर अरमान जीवन शाम से पहले //
बजी जो मुरलिया मेरी धुनों से प्यार निकलेगा
चली आना बनी राधा किसी पैगाम से पहले //
मिला जो साथ तेरा जिंदगी भर के लिए मुझको
सफलता देख लूँगा आ गए परिणाम से पहले //
**********