मैया मेरी त्यौहार में रखना मेरी लाज
मिठाई के जगह अबकी तुम ले आना प्याज |
भैया दूज आ गया सब अतिथि हैं आये
सब्जी,सलाद बिन प्याज के उनको नहीं है भाये |
सरकारी दावे हैं जो खोखले हो गए सारे
मंहगाई की मार ने दिन में दिखाए तारे |
प्याज का पीछा करते टमाटर हो गया लाल
भिन्डी तोरी गोभी ने किया सबको बेहाल |
प्याज की सांठ गांठ से हर मानव घबराया
कभी था गरीब की थाली में अब महाराज कहलाया |
प्याज की अगुवाई ने सब्जियों को सरपट भगाया
पसीने छूटे थे प्याज से अब हर सब्जी ने रुलाया |
******